Video

Advertisement


शराब कारोबारी शिवहरे ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
bhopal,Income tax department, raids, liquor baron Shivhare Group
भोपाल/ग्वालियर/गुना। मध्य प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में शराब का कारोबार करने वाले ग्वालियर के शिवहरे ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। ग्वालियर के अलावा गुना, अशोकनगर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सतना और बैतूल स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर टैक्स से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग को शिवहरे ग्रुप के खिलाफ लम्बे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
 
ग्वालियर के शिवहरे ग्रुप का मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत कई राज्यों में शराब का कारोबार है। ग्रुप के मालिक ग्वालियर के लक्ष्मीनारायण शिवहरे, रणजीत, आकाश, आशीष शिवहरे हैं। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें गुरुवार को गुना में लक्ष्मीगंज स्थित एक होटल, सिसोदिया कॉलोनी स्थित उसके निवास के साथ-साथ अन्य स्थानों के अलावा प्रदेश के इंदौर, भोपाल और सागर में व्यवसायी के ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर छापामार कार्रवाई शुरू की और दस्तावेज खंगाले। इनमें ग्रुप से संबंध रखने वाले मालिक के दोस्तों और रिश्तेदारों के ठिकानें भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और झारखंड में शिवहरे ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। जानकारी मिली है कि कारोबारी रणजीत शिवहरे के निवास से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनके मकान पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

भोपाल में शिवहरे से जुड़े संस्थान विष्णु हाईटैक सिटी, जबलपुर में आशीष शिवहरे के निवास और दफ्तर, इंदौर में स्कीम नम्बर-78 क्षेत्र में शिवहरे ग्रुप के करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है और जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Kolar News 9 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.