इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए युवक ने अपनी पत्नी और सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम तीन साल की मासूम बच्ची के सामने हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपित को रोकने की कोशिश की तो वह चाकू दिखाकर वहां से भाग निकला। थोड़ी दूर आगे जाकर पानी पूरी खाने लगा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के शनि मंदिर रोड की है।
जानकारी अनुसार के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के शनि मंदिर रोड निवासी नीतू (23 साल) ने संदीप सोनी के साथ करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच में विवाद होने लगे। मामले की शिकायत पुलिस में भी हुई थी। संदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी चल रहा था। इसके बाद वे अलग रहने लगे। नीतू अपनी बेटी को लेकर मां के साथ रह रही थी। पुलिस के मुताबिक नीतू के पिता की मौत हो चुकी है। वे अपने नाना रामफल पुत्र खेमाजी वर्मा के साथ रहती थी। नाना विज्ञापन वाली सायंकाल चलाते हैं।
नीतू अपनी मां पद्मा (50 साल) के साथ 15 दिन पहले ही अपने नाना रामफल के यहां रहने आई थी। संदीप बुधवार रात करीब नौ बजे नीतू के घर पहुंच गया और आते ही उसकी मां पद्मा पर मोगरी से हमला कर दिया। मां पर हमला होता देख नीतू ने बीच-बचाव किया तो संदीप ने चाकू से पद्मा पर वार कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। मां को गंभीर हालत में देख नीतू मदद के लिए घर से बाहर भागी तो संदीप ने उसे पीछे से पकड़ लिया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद संदीप ने उसके सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को उसकी तीन साल की बेटी यह देखती रही। वह बहुत घबरायी हुई थी।
आरोपित ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उससे कुछ देर पहले ही नीतू के नाना कुछ काम से घर के बाहर गए थे। घर से चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे तो आरोपित चाकू लहराने लगा और मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित कुछ दूरी पर जाकर पानी पूरी खाने लगा। इसी दौरान आसपास के लोगों ने 108 और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि संदीप कुछ दूर ही खड़ा है। इसके बाद उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तुरंत घायल मां और बेटी को अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद जब नाना घर लौटे तो पता चला कि बेटी और पत्नी की हत्या हो गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि संदीप मंगलवार को यहां पर आया था और दोनों को जान से मारने की धमकी देकर गया था।