भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश की 16 नगर निगमों की उनके कार्यों के आधार पर रैंकिंग जारी की है। जिसमें सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में छिंदवाड़ा नगर निगम ने बाजी मारी है।
प्रदेश के 15 नगर निगमों को पछाड़ते हुए छिंदवाड़ा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। दरअसल नगर प्रशासन विभाग ने 6 मापदंड़ों के आधार पर प्रदेश के 16 नगर निगमों को परखा जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के नगर निगम भी शामिल थे। पीएम और सीएम आवास योजना अमृत योजना और स्मार्ट सिटी के तहत हुआ कामों में छिंदवाड़ा का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।
विभाग की जारी इस रैंकिंग में छिंदवाड़ा नगर निगम टॉप पर है तो वहीं ग्वालियर नगर निगम की स्थिति रैंकिंग में बहुत खराब है और उसे नीचे से दूसरा स्थान मिला है। इस सूची में ग्वालियर 15 वी रैंक पर है। ग्वालियर केवल टैक्स यानि संपत्ति कर वसूली में अन्य नगर निगमों से आगे है। ग्वालियर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई के मामले में 40 में से 33.06 अंक मिले हैं। इसमें ग्वालियर को 14 वां स्थान मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्वालियर 13 वें स्थान पर है, इसमें 20 में से 5.66 अंक मिले हैं। शहरी आजीविका मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है लेकिन ग्वालियर को 10 में से 2.77 अंक मिले है और ये 12 वें नंबर पर है।
अमृत योजना में ग्वालियर की स्थिति अच्छी है। पेयजल और सीवर से जुड़े कामों की प्रगति को देखते हुए इसमें ग्वालियर को 10 में से 5.41 नंबर मिले हैं और वो 8 वीं पायदान पर है। स्मार्ट सिटी योजना में ग्वालियर का काम दूसरे शहरों से अच्छा माना गया है इसमें 10 में से 4.22 अंक मिले है और ग्वालियर नगर निगम को चौथा स्थान मिला है । टैक्स कलेक्शन की स्थिति में ग्वालियर को 5 वां स्थान मिला है इसमें नगर निगम को 10 में से 2.47 नंबर दिए गए हैं।