भोपाल। इंदौर में माफियाओं पर कार्रवाई और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आग लगाए जाने के बयान के बाद से राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए है और लगातार भाजपा पर हमला कर रहे है। मप्र सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी माफियाओं पर कार्यवाही को लेकर बड़ा बयान दिया है और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए माफियाओं पर कार्यवाही को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में माफिया है, तभी तो भाजपा कह रही है कि भाजपा के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश सुगनी देवी घोटाला, पेंशन घोटाला में लिप्त है, लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में किसी भी माफिया को छोड़ा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में नेता बनने की होड़ लगी है इसलिए नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय आग लगाने की बात करते हैं और शिवराजसिंह चौहान विचलित हैं।
इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि प्रदेश के कॉलेज माफियाओं पर भी सरकार का डंडा चलेगा। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में माफियाओं की पहचान की जा रही है। जो धंधा के रूप में कॉलेज चला रहे है उन्हें चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि जो कॉलेज छात्रों से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं और छात्रों को बेवजह परेशान करते है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
मप्र में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आऐंगे
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्णय जनता को भा रहे है। ऐसे में मप्र के पंचायत और नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहरायेगा। जेएनयू घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शिक्षण संस्थान में बेहतर शिक्षा देने में फेल हुए है। जेएनयू में अब तक तीन बार प्रोटेस्ट हो चुके है। देश के छात्रों के असंतोष को भविष्य के साथ जोडक़र पीएम मोदी को देखना चाहिए।