भोपाल। हनीट्रैप मामले में नाम आने के बाद दो मंत्रियों के ओएसडी को हटाए जाने के बाद अब इसी मामले में घिरे आईएएस अफसर पी.सी.मीणा की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस चिट्ठी में मीणा ने मुख्य सचिव से मिलने का समय मांगते हुए अपनी परेशानियां बताई हैं।
हनीट्रैप मामले में फंसे आईएएस अधिकारी पीसी मीणा की एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार वायरल हुई चिट्ठी की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जो चिट्ठी वायरल हुई है, उसमें पी.सी.मीणा ने मुख्य सचिव से मिलने का वक्त मांगा है। 06 जनवरी की तारीख वाली इस चिट्ठी में मीणा की ओर से खुद की जान को खतरा बताया है। साथ ही ये भी लिखा है कि उनका परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। चिट्ठी में मीणा ने लिखा है कि उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया है। करीब 6 महीने पहले एक वीडियो वायरल करके मेरी व्यक्तिगत छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए मैं इस मामले में चुप था। उन्होंने कहा है कि एसआईटी की ओर से कोर्ट में पेश किए गए चालान में जो बातें लिखी गई हैं, वो भ्रामक हैं और इस मामले में वो पूरी जानकारी मुख्य सचिव को देना चाहते हैं।
सबसे पहले वायरल हुआ था मीणा का वीडियो
पीसी मीणा वही आईएएस अधिकारी हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में हनीट्रैप के खुलासे से पहले वायरल हुआ था। इस वीडियो में मीणा एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। बाद में जब हनीट्रैप केस की जांच आगे बढ़ी तो इस मामले के तार भी उससे जुड़ गए।