इंदौर। भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को गुवाहटी में टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिससे दर्शक मायूस हो गये थे। हालांकि मंगलवार शाम को इंदौर होने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम बाधक नहीं बनेगा। यहां मौसम साफ रहेगा और दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। रात में समय ओस प्रभाव दिखाएगी लेकिन स्टेडियम प्रबंधन का कहना है कि ओस को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार शाम सात बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने मंगलवार को बताया कि इंदौर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में चार डिग्री अधिक था। मंगलवार को भी सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप खिली हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक चल रही उत्तरी व उत्तर-पूर्वी हवा चल रही थी लेकिन सोमवार को शहर में पूर्वी व दक्षिणी-पूर्वी हवा चलने लगी है, इसकी वजह से तापमान में इजाफा हुआ है। मंगलवार को सुबह हल्का कोहरा अवश्य छाया था लेकिन सुबह 8.30 बजे दृश्यता एक हजार मीटर तक रही। इंदौर में अगले दो दिन तापमान बढ़ा हुआ रहेगा।
वही, जिला प्रशासन ने भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर ट्रैफिक लान तैयार किया है। शाम सात बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें दो घंटे पहले मैदान में पहुंच जाएंगी। इसके चलते दोपहर दो बजे से मैच समाप्त होने तक जंजीरवाला चौराहे से लैंटर्न चौराहे तक (रेसकोर्स रोड) के मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। एएसपी ट्रैफिक एमके जैन ने बताया कि मैच शुरू होने से पहले और समाप्ति पर भीड़ को देखते हुए इस यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान पूरा मार्ग बंद कर दिया जाएगा। वहीं, स्टेडियम के आसपास के व्यापारिक संस्थान, अस्पताल व रहवासियों के लिए पास से ही रेसकोर्स रोड पर एंट्री होगी। इमरजेंसी वाहनों को निकलने दिया जाएगा।