इंदौर। आगामी 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी का प्रमोशन करने के लिए अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री नोरा फतेही कुछ अन्य कलाकारों के साथ मंगलवार को सुबह इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुकालात कर फिल्म का प्रमोशन किया और एक कार्यक्रम में डांस भी किया। दिलबर-दिलबर.. गीत में अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ वरुण धवन यहां जमकर नाचे।
बता दें कि फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी आगामी 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का गाना 'मुकाबला' अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और नोरा फतेही मंगलवार को सुबह इंदौर पहुंचे और यहां सी-21 मॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वरुण धवन ने एक गीत गाया, जिस पर नोरा फतेही ने डांस किया। इसके बाद प्रशंसकों की डिमांड पर कार्यक्रम में फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के गीत मुकाबला पर नोरा और वरुण ने डांस किया। उन्हें देखकर प्रशंसक भी उत्साहित होकर उनके साथ नाचने लगे और जमकर धमाल मचाया।