सीहोर। मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सरकार एक्शन मोड में है। लगातार प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रही है। सरकार की इस मुहिम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिंघम संबोधित करते हुए कहा है कि वो जो कहते है, वह करते है।
सोमवार को शहर के कलचुरी समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की और मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिंघम तक कह डाला। प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को सिंघम बताते हुए कहा कि वे ऐसे सीएम है जो वो कहते है उसे करते भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कब्जे वाली जमीन तो बची नहीं। कब्जाधारियों से जमीन खाली कराई जा रही है। कब्जा हटाने के बाद भी अगर खाली जमीन बचती है तो वो जमीन गरीबों की होगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये दो जिस्म है लेकिन इनकी आत्मा एक है। ये जोड़ी देश का भला नहीं चाहती है। केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भी निशाना साधते हुए आयुष्मान भारत में फर्जीवाड़े पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान जैसी योजनाओं के नाम पर बीमा कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी-शाह की कंपनी काम कर रही है। एग्रीकल्चर बीमा कम्परियों को हजारों करोड़ों का फायदा होता है। जिसकी पुष्टि केन्द्र सरकार खुद राज्यसभा में कर चुकी है। आयुष्मान योजना और किसान बीमा यह सब योजनाएं निजी अस्पताल और बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। दिग्विजय सिंह ने एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 11 साल लग गए एनआरसी कराने में। इसके लिए 16 सौ करोड़ रूपए खर्च हुए, लेकिन सामने क्या आया कि करीब 19 लाख लोग विदेशी है। जिसमें ज्यादातर हिंदू है। यह सरकार देश की आर्थिक हालात पर से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है। केन्द्र सरकार से अगर रोजगार या किसी मुद्दे पर सवाल करते है, तो उनका एक ही जवाब होता है कि देश में एनआरसी लागू करेंगे।