Video

Advertisement


भारत-श्रीलंका टी 20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को साफ रहेगा मौसम
indore, second match , India-Sri Lanka, T20 series
इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश की भेंट चढ़ गया। इस सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार, 07 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर तापोस चटर्जी ने सोमवार को होलकर स्टेडियम पहुंचकर पिच का जायजा लिया और तैयारियों से संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान भी मौजूद रहे। 

गुवाहटी में रविवार को बारिश से पिच भीग जाने के कारण पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया था। सोमवार शाम तक दोनों टीमें इंदौर पहुंच जाएंगी। यहां होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे टी-20 मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी। एमपीसीए के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को सुबह बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर तापोस चटर्जी ने पिच का जायजा लिया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की है। उन्होंने कि भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के लिए काली मिट्टी से पिच तैयार की गई है, जो बल्लेबाजों के लिए लाभदायक रहेगी। मैच के दौरान खूब चौके-छक्के लगेंगे, जिसका दर्शक जमकर लुत्फ ले सकेंगे
 
। हालांकि, शाम को मैच होगा, इसलिए ओस गिरने से गेंदबाजों को तोड़ी परेशानी हो सकती है। ओस का प्रभाव कम करने के लिए मैदान पर केमिकल स्प्रे किया गया है। साथ ही एक टीम भी तैयार की गई है, जो मैच के बीच में ओस का साफ करने का काम करेगी। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर का मौसम आगामी 48 घंटों तक साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, कड़ाके की ठंड के चलते मैच के दौरान भारी ओस गिरेगी, जो मैच के रोमांच को फीका कर सकती है।
Kolar News 6 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.