भोपाल। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशभर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 12 जनवरी को जबलपुर आएंगे। वे यहां आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और सीएए को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी रविवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पारासर ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर कांग्रेस पूरे देश में दुष्प्रचार कर रही है। इसीलिए भाजपा इस कानून की सच्चाई बताने के लिए देशभर में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित कर रही है। गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 12 जनवरी को जबलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी बड़े नेता इन प्रबुद्धजन सम्मेलनों में भाग ले रहे हैं। सोमवार, 6 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छिन्दवाडा, कृष्ण पाल भिण्ड, सांसद गणेश सिंह अनूपपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सीहोर एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी नीमच में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार आगामी दिनों में यह सम्मेलन होंगे, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सीएए की सच्चाई जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।