Video

Advertisement


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ भागवत पहुंचे इंदौर
indore,Rashtriya Swayamsevak Sangh, Sarsanghchalak Dr. Bhagwat
इदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। इसमें शामिल होने के लिए संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी इंदौर पहुंच चुके हैं। इस बैठक में संघ के 400 पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर मचे घमासान के बीच इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इसमें बैठक में सीएए को लेकर देशभर में बने माहौल पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा केन्द्र सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने जैसे विषयों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनाई जाएगी।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को सुबह विमान से इंदौर एयरपोर्ट आए और यहां से सीधे होटल ओमनी पैलेस गार्डन पहुंचे, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है। मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया है। बताया जा रहा है कि बैठक शुरू हो गई है और इसमें सरसंघचालक डॉ. भागवत के अलावा सरकार्रवाह भैयाजी जोशी समेत प्रांच प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 400 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसमें देशभर में चल रहे माहौल के साथ संगठन को और मजबूत बनाने की चर्चा के अलावा आगामी साल की कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। इस दौरान संगठन की भी समीक्षा भी जोर रहेगा। 

बैठक के अलावा डॉ. भागवत गुरुवार शाम को यहां साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर परिसर में बने निजानंदी ताई भक्त निवास का लोकार्पण करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि इस भक्त निवास का लोकार्पण शाम 6 बजे होगा, जिसमें सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल रहेंगे। 
Kolar News 2 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.