भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार के प्रखर आलोचक हैं। इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर उन्होंने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह पर विरोधाभासी बयान देने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने सीएए और एनआरसी पर पुराना राग अलापते हुए सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने गुरुवार को कई ट्वीट करते हुए कहा कि दोनों के विरोधाभासी बयानों से विश्वास उठ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि आप कहते हैं एनआरसी पर चर्चा नहीं हुई, तो क्या राष्ट्रपति ने आपकी स्वीकृति के बिना संसद में एनआरसी का उल्लेख कर दिया? दिग्विजय ने कहा है कि आपकी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं एनआरसी लायेंगे और आप कहते हैं चर्चा नहीं हुई। अब देश की जनता किस पर विश्वास करे। ऐसे में एक ही रास्ता बचता है कि सीएए कानून वापस लिया जाए और एनआरसी तथा एनपीआर पर चल रही कार्रवाई बंद की जाए। दिग्विजय ने कहा है कि आधार कार्ड बन गया, वोटर कार्ड बन गया और हर 10 साल में देश में जनगणना होती है, फिर एनआरसी की क्या जरूरत है?