भोपाल/मंडला। कान्हा नेशनल पार्क से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए होने वाली बारहसिंगा शिफ्टिंग हाल ही में हुई बारिश और लगातार पड़ रही तेज ठंड के कारण और लेट हो जाएगी। हालांकि नेशनल पार्क प्रबंधन अभी भी जनवरी अंत तक शिफ्टिंग की बात कह रहा है, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि शिफ्टिंग संभवत: फरवरी माह के मध्य तक ही हो सकेगी।
कान्हा नेशनल पार्क से हार्ड ग्राउंड प्रजाति के 17 बारहसिंगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा जाना है। लेकिन अलग-अलग कारणों से यह काम टलता ही जा रहा है। बारहसिंगा की शिफ्टिंग गत वर्ष गर्मी की शुरुआत में होना थी, लेकिन पिछले आठ महीनों से यह लगातार आगे बढ़ती जा रही है। कान्हा नेशनल पार्क द्वारा बारहसिंगा को कैप्चर करके सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजने के लिए जनवरी के अंत तक की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन अब इस समय सीमा भी शिफ्टिंग मुश्किल लग रही है।
मौसम और कैप्चर बोमा की मरम्मत के कारण होगी देरी
कान्हा नेशनल पार्क की असिस्टेंट डायरेक्टर अंजना शुचिता तिर्की ने बताया कि बारिश के बाद नेशनल पार्क की अंदरूनी सड़कों की मरम्मत तो कर ली गई थी, लेकिन बारहसिंगा पकड़ने के लिए तैयार किये गए कैप्चर बोमा की मरम्मत नहीं हो सकी है। मरम्मत के लिए जिस सामग्री की जरूरत है, उसके लिए नेशनल पार्क की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। जैसे ही सामग्री आ जाती है, काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कान्हा नेशनल पार्क की अंदरूनी सड़कों पर फिर से कीचड़ हो गई है। ऐसे में जब तक सड़कें सूख नहीं जाती, तब तक पार्क के अंदर भारी वाहनों का आ पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि तय समयसीमा में बारहसिंगा की शिफ्टिंग हो जाए, लेकिन इन सब परिस्थितियों के चलते बारहसिंगा पकड़ने और उन्हें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजने के काम में कुछ देरी संभव है।