भोपाल। साल के आखिरी दिन पार्टी कर नए साल का स्वागत करने के बाद लोगों ने नव वर्ष के पहले दिन की शुरूआत भगवान का आशीर्वाद लेकर की। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर के सभी छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतारें लगी रही। लोगों ने यहां नववर्ष 2020 में परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
भोपाल के भोजपुर मंदिर, बिरला मंदिर, कालीघाट मंदिर में नव वर्ष 2020 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। इसी तरह इंदौर शहर के खजराना गणेश मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे। यहां नववर्ष में विश्व की खुशहाली के लिए देर रात 12 बजे विशेष आरती हुई। इस बार आरती को चलायमान रखा गया जिसमें श्रद्धालु भगवान के दर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहे। इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और नए वर्ष में सुख-शांति की कामना की।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 43 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। भस्मारती में भी करीब दो हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिद्धि, चिंतामण आदि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की कतारें दिखाई दीं। अधिकारियों का कहना है कि 1 जनवरी को महाकाल मंदिर में 50 हजार से अधिक भक्तों के आने की संभावना है। ओंकारेश्वर, पशुपतिनाथ, बाबा बैजनाथ और मां बगलामुखी मंदिर, उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर, हरसिद्धी माता मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।