ओरछा। विश्व पर्यटन नगरी ओरछा में नए साल के आगाज का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस खास माैके पर शामिल हाेने के लिए कई विदेशी पर्यटक भी यहां आने से खुद काे राेक नहीं पाए। देशी- विदेशी पर्यटकों ने देर रात तक अलग-अलग तीन सितारा होटलों में नव वर्ष का स्वागत किया।
होटल संचालकों की माने तो देश के अलग-अलग हिस्सों एवं विदेशों से लोग ओरछा नया साल मनाने आते हैं, लेकिन इस बार शीत लहर एवं ठंड के कारण इन पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। बहरहाल सभी होटलों में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं।
नए साल के खास मौके पर मध्यप्रदेश पर्यटन ने सैलानियों के लिए खास बुन्देली, इंडियन और चाइनीज रेसेपी तैयार कराई। जश्न के दौरान लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को आकर्षक उपहार भी दिए गए। इस जश्न में विदेशी पर्यटक ओरछा के थ्री एवं फाइव स्टार होटलो में जमकर पार्टी करते नजर आए। मध्य प्रदेश पर्यटन की तरफ से संजय मल्होत्रा और ओरछा रिसोर्ट की ओर से मनीष तिवारी ने पर्यटकों के लिए खास तैयारियां कर रखी थी।