Video

Advertisement


मप्र में एक परिवार के लिए न्यू ईयर पार्टी मौत बनकर आई
mahu, New Year Party, death for one family, 6 members  died in accident
महू। देशभर में जहां नव वर्ष का स्‍वागत बड़े ही जोरशोर से हो रहा है। वहीं मध्‍यप्रदेश में इंदौर के महू में एक परिवार के लिए यह नया साल मौत बनकर आया और देखते ही देखते परिवार के छह सदस्‍य मौंत की नींद सो गए । यहां न्यू ईयर सेलीब्रेशन के दौरान मंगलवार को व्यवसायी पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल का परिवार एक हादसे की भेंट चढ़ गया । इसमें  पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों की मौत हो गई और एक अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है । घायल सदस्‍य का इलाज चोइथराम हॉस्पिटल में किया जा रहा है। 
 
इस घटना को लेकर एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हुई है । शाम सात बजे वह सपरिवार टावर में लिफ्ट के ऊपर गए। 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई। बताया जा रहा है कि  अग्रवाल परिवार  इस फार्म हाउस में ही नव वर्ष मनाने गया क्‍योंकि यहां ऊपर टावर से पातालपानी का नजारा दिखता है।
 
वहीं, घटना को लेकर महू के अनु विभागीय अधिकारी पुलिस विनोद शर्मा ने बताया कि लिफ्ट ऊपर जाने के स्‍थान पर टैक्‍नीकल रूप से घूम गई और टावर की लिफ्ट पटलने से यह हादसा हुआ है । उन्‍होंने बताया कि जब पुनीत अग्रवाल महू के पास अपने फार्म हाउस में न्यू ईयर पार्टी मनाने गए थे। जहां  एक टावर लगा हुआ है और उसमें ऊपर जाने के लिए लिफ्ट का काम चल रहा है । ऐसे में जो ऊपर जाने के लिए टेम्परेरी लिफ्ट लगाई गई थी । परिवार इसी का उपयोग कर ऊपर की ओर जा रहा था । तभी अचानक से लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और लिफ्ट पलट गई।  देखते ही देखते पुनीत अग्रवाल का पूरा परिवार नीचे गिर गया । इस घटना के वक्‍त फार्म हाउस पर जब आस पास के किसानों ने तेज चीख-पुकार सुनी तो वे बिना देरी किए घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे,  लेकिन सात सदस्‍यों में परिवार के छह सदस्‍यों को नहीं बचाया जा सका । 
 
उल्‍लेखनीय है कि पाथ इंडिया के निदेशक पुनीत अग्रवाल का नाम उस सूची में शुमार है जोकि बड़े-बड़े ठेके पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत सरकार से लेते हैं। मध्‍यप्रदेश सहित देश के तमाम बड़े ऐसे काम है जोकि उनकी कंपनी द्वारा पूरे किए गए हैं। इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस फोरलेन रोड, झांसी-उरई रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट जैसे कामों के अलावा सिंहस्थ के दौरान हुए विभिन्‍न कार्यों को देख सकते हैं। बताया जाता है कि इस वक्‍त देशभर में पाथ इंडिया के पास 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का कार्य है।
 
Kolar News 1 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.