Video

Advertisement


मांडू उत्सव में पंजाबी गायक नवराज हंस ने मचाया धमाल
dhaar,Punjabi singer, Navraj Hans ,rocked, Mandu festival
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में इन दिनों मांडू उत्सव की धूम मची हुई है। बीती रात यहां संगीत संध्या में पंजाबी बीट्स पर तब धूम मच गई, जब "छोटे-छोटे पेग" और "मुंडिया" जैसे जोशीले गीत गाने वाले मशहूर पंजाबी गायक नवराज हंस ने लाइव परफॉर्म किया। उन्होंने अपने गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया और लोग देर रात तक थिरकते नजर आए। 

मांडू उत्सव में सोमवार को देर शाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें पने मशहूर गीतों को गाकर सुपरस्टार सिंगर नवराज हंस ने मंच पर धमाल मचा दिया। उनकी सुरीली आवाज से भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई और दर्शक पूरे समय उनका उत्साहवर्धन करते रहे। मांडू उत्सव में पंजाबी रंग भरने के लिए उन्होंने "साड्डी रेल गाडी.., गुड़ नाल इश्क लगे मीठा.., जाकों रखें साइयाँ.., दिल चोरी साड्डा.., जैसे गाने गाए।

पहली बार अपनी पत्नी के साथ किलों के शहर मांडू पहुंचे नवराज हंस ने रोमांटिक होते हुए कहा कि "यह एक बहुत खूबसूरत शहर है और मैं यहां बिताए हर मिनट का आनंद ले रहा हूं। मौसम बहुत प्यारा है।" अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया कि स्ट्रीट डांसर फिल्म के लिए उनका नया गीत तैयार है। इसके साथ ही सनी कौशल और रुक्शर ढिल्लोंविल की भंगड़ा पाले में भी गीत दिए हैं, जो जनवरी 2020 में रिलीज होगी।

मंगलवार की रात भी मांडू उत्सव में दर्शक रहें झुमाने को तैयार


मांडू उत्सव में मंगलवार की रात आयोजित संगीत नाइट में वेस्टर्न म्यूजिक के ताजगीपूर्ण, एजी और प्रोग्रेसिव एलिमेंट्स को हिन्दी कंटेम्पररी म्यूजिक हिन्दी रॉक बैंड का जोरदार फरफार्मेन्स होगा। इसलिए आज भी दर्शक झूमने को तैयार रहें। दरअसल, बैंड के संस्थापक वरुण राजपूत मंगलवार को सुबह मांडू पहुंच चुके हैं। वे यहां पहली बार आए हैं। वे मंगलवार की संगीत नाइट में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने मांडू में अपने रोमांच को साझा करते हुये कहा कि ‘‘मुझे अलग-अलग जगहों पर जाना और म्यूजिक बजाना अच्छा लगता है और मुझे पूरा भरोसा है कि मांडू वाकई में बेहद अद्भुत है। हम शहर की विरासत को देखने के लिये उत्सुक हैं, जिसके लिये यह मशहूर है।’’

बैंड के मौजूदा लाइन-अप में वरुण राजपूत ( लीड वोकल्स एवं गिटार्स ), जोशुआ पीटर ( वोकल्स एवं कीबोड्र्स ), श्रीकांत विष्वकर्मा ( गिटार्स एवं वोकल्स ) और डैन थॉमस ( ड्रम्स )। कंटेम्पररी हिन्दी म्यूजिक को एक वेस्टर्न रॉक म्यूजिक फॉर्मेट में शामिल करने वाला अंतरिक्ष अपने एलबम्स के ऑरिजिनल कम्पोरजिशन्स और मशहूर बॉलीवूड और कोक स्टूडियो सॉन्ग्स की दिलचस्प धुनों के लिये विख्यात है।

मांडू फेस्टिवल में परफॉर्म करने के बारे में बताते हुये वरुण ने कहा कि ‘‘हम अपने पहले एलबम और साथ ही दूसरे आगामी एलबम के कुछ ऑरिजिनल म्यूजिक पर परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही हम एआर रहमान, शंकर अहसास लॉय, विशाल शेखर वगैरह के कुछ प्रतिष्ठित बॉलीवुड गानों को भी प्ले करेंगे।’’
Kolar News 31 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.