धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक नगर मांडू में इन दिनों माडू उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। रविवार की रात यह संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध प्रेम जोशुआ के बैंड दल ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गीतकार प्रेम जोशुआ ने भारतीय राग पर आधारित कई सूफी गीत सुनाए और कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक नाचते नजर आए।
रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में पर्यटक मांडू पहुंचे थे। उन्होंने दिनभर पर मांडू उत्सव का लुत्फ उठाया और इसके बाद शाम को आयोजित संगीत संध्या में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस संगीत संध्या की शुरुआत प्रेम जोशुआ के बैंड दल ने झूलेलाल... झूलेलाल.... दम मस्त कलंदर गीत से की। इस सूफी गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और ठंड के मौसम में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। कार्यक्रम में बैंड दल ने कई मधुर गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक जमकर झूमे। संगीत संध्या में प्रेम जोशुआ और उनकी टीम ने गीत-संगीत के माध्यम से मांडू की फिजा में सूफी संगीत का रस घोल दिया। मांडू उत्सव में सोमवार को भी सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच गए हैं और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ लेते हुए ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं।