भोपाल। पुराना साल खत्म होने के साथ ही सरकार नए साल में कामकाज का एजेंडा तैयार करने में जुट गई है। नए साल के महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन जनवरी को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद चार जनवरी को कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें सरकार आने वाले साल में किए जाने वाले अहम कार्यों को लेकर रणनीति तैयार करेगी।
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2020 में विकास को दिशा और गति मिले उसके लिए तीन जनवरी को सीएम वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं चार जनवरी को कैबिनेट बैठक में वर्ष 2025 का हमने जो विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है, उस पर चर्चा करेंगे। वर्ष 2019 में जो कमियां रहीं उसको ठीक करने पर चर्चा भी होगी। साथ ही नए साल में भी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 2020 में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार शिक्षा विजन लाने जा रही है। इसके लिए गांव के स्कूल के लिए कमेटी बनेगी। टीम गांव गांव जाकर सुझाव लेगी, जिससे शिक्षा के स्तर को मजबूत किया जाएगा।
पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बांस की खेती को बढ़ाने के लिए छिंदवाड़ा में पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा। भोपाल एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल कैटेगिरी में लाया जाएगा। 2019 में भोपाल से 40 नई उड़ाने शुरू हुई हैं। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है बाघों के संरक्षण के लिए हम काम कर रहे हैं, 2019 में प्रदेश में कुल 27 बाघों की मौत हुई थी। हम जानते हैं कि मोदी सरकार मध्य प्रदेश सरकार को पैसा नहीं देगी, जिसको लेकर फंड बढ़ाने को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रोडमैप तैयार कर रहे हैं।