इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सडक़ों पर उतर आए और हाथों में तिरंगा लेकर संविधान बचाओ के नारे लगाए गए। इस दौरान शहर के छह क्षेत्रों में विशाल रैली निकाली गई, जिसमें मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल रहे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की।
दरअसल, सीएए और एनआरसी के विरोध में सोमवार को सुबह मुस्लिम समाज के लोग खजराना स्थित दरगाह मैदान पर एकत्रित हुए और यहां से विशाल रैली निकाली गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरगां लेकर संविदान बचाओ के नारे लगा। रैली में शामिल लोगों ने देश में एकता और अखंडता बनाए रकने की बात कही। खजराना के अलावा शहर के संयोगितागंज, मल्हारगंज, चंदन नगर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएए और एनआरसी का विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा। बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में अन्य समाज के लोग भी शामिल रहे। खजराना में करीब 300 लोग प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की गई है। प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।