होशंगाबा। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इन दिनों पचमढ़ी महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। पचमढ़ी महोत्सव के चौथे दिन रविवार शाम को यहां संगीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी, मोहम्मद दानिश और कनिका चौधरी ने फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में आशिकी 2, एक विलन जैसी फिल्मों में अपने गीतों से लोहा मनवाने वाले सिंगर अंकित तिवारी के गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे।
फिल्म फेयर अवार्ड विजेता अंकित तिवारी ने ‘तू है के नहीं.. गीत से संगीत संध्या की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने चन्ना मेरेया.., दर्दे ए दिल.., मैं बदतमीज.. के अलावा लोगों की फरमाइश पर कबीर सिंह फिल्म का गीत बेखयाली में भी तेरी ही ख्याल आए.., तेरी गलियां.., सुन रहा है ना तू.. आदि गीत सुनाए। अंकित तिवारी ने पचमढ़ी महोत्सव के मंच से अपने आने वाले एल्बम को भी लांच किया। वहीं, वॉइस इंडिया टू एवं सारेगामापा जैसे कार्यक्रम से प्रसिद्ध कलाकार मोहम्मद दानिश द्वारा बॉलीवुड गीतों पर एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने जुम्मे की रात है अल्लाह बचाए मुझे तेरे प्यार से.., सौदा खरा खरा.., हाय हिल दे नचे आदि गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद लोकप्रिय सिंगर कनिका चौधरी ने दिल का दरिया बह ही गया.. आशिक बनाया आपने.., साकी साकी.. आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि पचमढ़ी महोत्सव का गत 25 दिसम्बर को शुभारंभ हुआ था और सोमवार को इसका अंतिम दिन है और यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इस महोत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं। महोत्सव में लगाए गए स्टॉल पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, मध्य प्रदेश हथकरघा विभाग, मृगनैनी एंपोरियम, भाऊ साहब भुस्कुटे समिति, रेशम, माटी कला बोर्ड द्वारा लगाए गए इन स्टॉलों में प्रमुख रूप से चंदेरी साडिय़ां, खादी वस्त्र,रेशम वस्त्र, माटी से निर्मित सामग्री, बास निर्मित सामग्री, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित आचार, अगरबत्ती, बड़ी, बेल मेटल, जूट, वुडन आर्ट आदि सामग्रियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।