भोपाल। उत्तर भारत के करीब पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ और तेलंगाना पर बने प्रेरित चक्रवात के कारण हवा का रुख बदलने लगा है। इससे दिन और रात के तापमान में इजाफा होने लगा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी 3-4 दिन तक रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। रविवार से आसमान पर बादल छाने लगेंगे। सोमवार से बुधवार तक राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, दतिया में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के मध्य सक्रिय है। उसके प्रभाव से हवा का रुख बार-बार बदलने लगा है। इस वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।
विपरीत हवाओं के टकराव से बदलेगा मौसम का मिजाज
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि तेलंगाना पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। उस सिस्टम के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने लगी है। शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से गुजरने के बाद हवा का रुख उत्तरी होगा, जबकि तेलंगाना के सिस्टम के कारण दक्षिणी हवाएं भी आएंगी। 23 से 25 दिसंबर के बीच मप्र पर उत्तर-दक्षिण की हवाओं में टकराव होगा। इससे बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओला वृष्टि भी होगी।