जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 12 बजे बापाईस पर ट्रक और यात्रियों से भरी बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद बरगी बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। जिन्हें अल सुबह रविवार को आगे की ओर रवाना किया जा सका। पोस्टम़ॉर्टम के बाद आज सुबह शव परिजनों को सौंप दिए गए। हालांकि अभी उनके नाम और पता की जानकारी नहीं मिल सकी है। दुर्घटना के बाबत बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि एक यात्री बस आधी रात के करीब जबलपुर से बालाघाट जा रही थी तभी बाईपास पर वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसमें हादसे में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें से कोई ऐसा नहीं बचा जिसे चोटें न आई हो।
दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के रोने-चिल्लाने की आवाज और बस-ट्रक की भिड़ंत से तेज धमाका जैसा हुआ उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पर पहुंचे, लेकिन तब तक रास्ते गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दे दी थी । उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और उसने पूछा कि किसी को गंभीर चोट तो नहीं लगी है। घटना में एक बच्ची बस में बुरी तरह से फंस गई थी। उसे निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह बच्ची को निकाला गया, लेकिन उसने बस से बाहर आते ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।