भोपाल। अपने विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को देर शाम दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से भोपाल आ रही थीं। बताया जा रहा है कि वे इस दौरान फ्लाइट में उन्हें पहली पंक्ति में सीट नहीं मिली तो वे नाराज हो गईं और विमान में ही धरने पर बैठ गईं। भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधक से स्पाइस जेट के खिलाफ सेवाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से भोपाल आने के लिए टिकट बुक कराई थीं। जब वे फ्लाइट में पहुंची तो उन्हें सीट नंबर 2-ए दे दी गई, जबकि उन्होंने प्रोटोकाल के लिहाज से सीट नंबर ए-1 की मांग की थी और यह सीट पहले ही दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी। मनचाही सीट नहीं मिलने से वे नाराज हो गईं और भोपाल पहुंचने पर विमान से भी यात्री तो उतर गए, लेकिन साध्वी प्रज्ञा विमान से उतरने के लिए तैयार नहीं थीं। विमान के कर्मचारियों ने उनसे नीचे उतरने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं मानी। इसके बाद भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधक अनिल विक्रम विमान में पहुंचे और उन्हें करीब 20 मिनट तक मनाया, तब जाकर वे विमान से नीचे आईं। बाद में उन्होंने स्पाइस जेट की सेवाओं में कमी को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधक को शिकायत की।
इस मामले को लेकर मीडिया द्वारा साध्वी प्रज्ञा सिंह पूछा गया कि क्या उन्होंने विमान में ही धरना शुरू कर दिया था तो उन्होंने कहा कि वे विमान में धरने पर नहीं बैठी थी। मैंने जो सीट बुक कराई थी, स्पाइट जेट द्वारा वह सीट मुझे नहीं दी गई। इसके लिए मैने एयरपोर्ट प्रबंधक से स्पाइस जेट की सेवाओं में कमी को लेकर शिकायत की है। इस कंपनी की सेवाएं ठीक नहीं है, कंपनी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाती है।