Advertisement
भोपाल। नागरिता संशोधन कानून (सीएए) और एनसीआर के खिलाफ वापदलों के आह्वान के बावजूद गुरुवार को मध्यप्रदेश में कोई प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन शुक्रवार को राजधानी भोपाल में इसका व्यापस असर देखने को मिला। शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद शुक्रवार को नमाज के बाद बुधवारा इलाके में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, जिला प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था और भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी। मुस्लिम समाज का प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। फिलहाल, प्रदर्शन जारी है।
बता दें कि सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन गुरुवार को खंडवा में छुटपुट घटना के अलावा पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल रहा, लेकिन शुक्रवार को राजधानी भोपाल के बुधवारा इलाके में तनाव का माहौल बन गया। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बुधवारा चौराहे पर आकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया, लेकिन इसके बाद माहौल गरमाने लगा। कुछ देर में ही यहां भीड़ एकट्ठी होना शुरू हो गई और हजारों लोग पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर तरुण पिथोड़े, नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता और मुस्लिम नेता भी प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यहां करीब 10 हजार लोग पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |