Video

Advertisement


कोहरे के चलते बस और पिकअप वाहन की आमने सामने से भिड़ंत
chindwara, Fog collides, bus and pickup vehicle, four killed
छिंदवाड़ा। जिले में बैतूल मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस और पिकअप वाहन की आमने सामने से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। पिकअप वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 
 
जानकारी अनुसार हादसा छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर नरसला गांव के पास हुआ। मंगलवार सुबह घना कोहरा होने की वजह से एक पिकअप वाहन और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। यात्री बस भोपाल से छिंदवाड़ा आ रही थी, जबकि पिकअप वाहन समीपस्थ ग्राम सांवरी जा रहा था। हादसे में पिकअप वाहन सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बस सवार यात्री और पिकअप का ड्राइवर भी शामिल है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए और घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 
Kolar News 17 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.