भोपाल। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। दो दिन से प्रदेश कोहरे की चपेट में है और सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सोमवार को सुबह घना कोहरा छा गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है।
कलेक्टर तरुण पिथौड़े के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को आदेश जारी कर जिले के सभीस्कूलों में कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को सुबह साढ़े आठ बजे लगाने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि साढ़े आठ बजे के पहले कोई भी स्कूल कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं प्रारम्भ नहीं करेगा। हालांकि, सोमवार को सुबह अपने समय पर ही स्कूल खुले और बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। आदेश मिलने के बाद मंगलवार से सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल साढ़े आठ बजे के बाद से से संचालित होंगे।