Video

Advertisement


एमपीपीएससी से चयनित चार विषयों के 591 सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी
bhopal, Appointment letter, 591 assistant professors , MPPSC
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में चयनित हुए सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को देर रात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चार विषयों के 591 सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी किये गये हैं। इससे पहले शुक्रवार की रात भी 778 सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किये गये थे। इस प्रकार अब तक करीब 2400 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किये जा चुके हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव संजीव कुमार जैन ने बताया कि शनिवार की रात चार विषयों के 591 सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किये गये हैं। इनमें अर्थशास्त्र विषय के 206, वनस्पति शास्त्र विषय के 137, इतिहास के 151 और गणित के 97 चयनित उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले करीब 1800 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है। शेष उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उनके लिए भी जल्द आदेश जारी कर दिये जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि एमपीपीएससी से आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा का परिणाम पिछले साल दिसम्बर में घोषित किया गया था, जिसमें कुल 2700 उम्मीदवारों का चयन हुआ था, लेकिन महिला आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया, जिसके चलते करीब एक साल तक चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो सकी। बीते दिनों हाईकोर्ट ने आरक्षण से जुड़े उम्मीदवारों को छोडक़र शेष की नियुक्ति करने के आदेश राज्य सरकार को दिये थे। इसके बाद से यह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। 
Kolar News 15 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.