अशोकनगर। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.केपी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उन्हें चंदेरी के कुर्ते और शॉल भेंटकर पर्यटन नगरी चंदेरी एवं गुना संसदीय क्षेत्र में आने का न्यौता दिया। यह कुर्ता और शॉल चंदेरी के बुनकरों ने बनाई है।
सांसद डॉ.केपी यादव एवं उनकी पत्नी डॉ.अनुराधा यादव ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने चंदेरी के बुनकरों द्वारा निर्मित कुर्ते एवं शॉल प्रधानमंत्री को भेंट किए। भारतीय जनतापार्टी के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि सांसद ने इस ऐतिहासिक अवसर पर सांसद डॉ.यादव के न्यौते को प्रधानमंत्री ने सहज स्वीकार किया। प्रधानमंत्री से भेंट के अवसर पर सांसद डॉ. यादव ने गुना-शिवपुरी क्षेत्र के विकास के लिए अभी तक दिए गए मंत्रालय में 60 पृष्ठों के पत्रों की समरी भी भेंट की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद को चंदेरी संसदीय क्षेत्र में आने का वायदा किया।