भोपाल। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देशभर में अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कोई बिल पास होने के समर्थन में जश्न मना रहा है तो कहींं इसका विरोध हो रहा है। बिल को लेकर राजनेताओं के सियासी बयान भी सामने आ रहे हैंं। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान सामने आया है।
नागरिकता संशोधन बिल पर गुरुवार को मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील बोलते-बोलते बहकते दिखे और उन्होंंने विवादित बयान दे दिया। बिल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई बिल पास कर लो, कोई कानून बना लो। हिन्दुस्तान किसी के बाप का नहीं है, इसे बनाने में हम सभी के बुजुर्गों का खून शामिल है। उनके बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकते, हम यहां थे, हैंं और हम मरेंगे भी तो यहींं दफन होंगे।
वहीं, प्रदेश में हो रहे रेत खनन पर भी मंत्री आरिफ अकील ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रेत खनन पर जितनी रॉयल्टी मिली है उस पर तो सीएम कमलनाथ की फोटो की पूजा करनी चाहिए। लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे।