भोपाल | मध्य प्रदेश में 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करने की तयारी में है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम मे ख़ास तौर से मौजूद रहेंगे। विजन डॉक्यूमेंट पेश करने के मौके पर सीएम के साथ पूरी कैबिनेट भी रहेगी।
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि 17 दिसम्बर को कमलनाथ सरकार अपने एक साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस अपना विजन डॉक्यूमेंट जनता के सामने रखेगी जिसमे सरकार अपनी आगामी कार्य योजना पेश करेगी। मंत्री शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 दिसम्बर को आएंगे भोपाल और विजन डॉक्यूमेंट लांच करेंगे। राजधानी स्थित मिंटो हॉल में यह कार्यक्रम होगा। इसके अलावा मंत्री शर्मा ने बताया कि कमलनाथ सरकार राजनैतिक मामले वापिस लेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में अहम बैठक कर पिछले 15 साल में दर्ज हुए लगभग चार हज़ार राजनैतिक मामले वापस लिए जाएंगे ।
मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने वाले वकीलों को सरकार ने निर्देश दिए हैं जिसके तहत कोर्ट में जल्द और पूरी तैयारी के साथ वकीलों को सरकार का पक्ष रखने के लिए कहा गया है। फैसला होने तक स्केल के मुताबिक पदनाम दिए जाएंगे| वही अतिथि विद्वानों को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार हर अतिथि विद्वान को एडजस्ट करेगी| अतिथि विद्वानों के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने निर्णय लिया गया है जिसमें सभी को खाली जगह एडजेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अतिथि विद्वानों को धरना प्रदर्शन की करने की जरूरत नहीं है।
नई रेत नीति से होगा लाभ
नई रेत नीति के बारे मे बात करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा है कि रेत खदानों से अब तक जहा 2 सौ करोड़ आते थे, अब नई रेत नीति के बाद 12 करोड़ से ज्यादा लाभ होगा | हीरा की खदान की नीलामी के लिए अडानी और बिड़ला आमने सामने हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग जगत मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं सीएम कमलनाथ के नेतृव में निवेश बढ़ रहा है।