विदिशा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में यूरिया की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। विदिशा-गुना समेत कई जिलों में यूरिया के लिए किसान आधी रात से वितरण केन्द्र पहुंच जाते हैं और लम्बी-लम्बी लाइनें लगाकर सुबह तक खड़े रहते हैं।
विदिशा जिले में सोमवार को यूरिया नहीं मिलने के बाद किसानों ने हंगामा कर दिया था, जिसके चलते मंगलवार को यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है और विदिशा स्थित वेयर हाउस से किसानों को पुलिस के साये में दो-दो बोरी यूरिया का वितरण किया जा रहा है। यहां आधी रात से ही किसान लाइनों में लगे हुए हैं।
दरअसल विदिशा में रामलीला मैदान स्थित वेयर हाउस में मंगलवार को सुबह यूरिया की रैक पहुंची है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों को यूरिया बांटी जा रही है। किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से आधी रात से ही आकर लाइनों में लग जाते हैं और देर शाम तक खड़े रहने के बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है। सोमवार को अधिकारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि मंगलवार को सुबह यूरिया की रैक आने वाली है और उन्हें वेयर हाउस से यूरिया वितरित किया जाएगा। इसके चलते हजारों की संख्या में किसान रात में ही वेयर हाउस पहुंच गए थे और यूरिया की रैक आने के बाद वेयर हाउस से यूरिया का वितरण शुरू हुआ। इस दौरान किसानों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिसबल की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके। हालांकि, भीड़ होने के कारण किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है, जिससे बुजुर्ग किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि कई दिनों से यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान सोमवार को आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने शमशाबाद में ट्रक से यूरिया लूटने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने भारी हंगामा करते हुए चक्काजाम भी किया था। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को मंगलवार से वेयर हाउस से यूरिया देने का आश्वासन देकर समझाकर शांत कराया। इसी के चलते विपणन संघ ने वेयर हाउस में यूरिया खाली कराया और यहीं से यूरिया का वितरण कराया जा रहा है।