इंदौर। मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाईल हनीट्रैप मामले में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो अधिकारी हनीट्रैप मामले में शामिल हैं, सीएम उनकी उंगलियों पर नाच रहे हैं। इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर ऐसे अधिकारियों का नाम सामने नहीं लाएगी तो वे स्वयं उनके नामों का खुलासा करेंगे।
दरअसल, हनीट्रैप मामले में अपने अखबार के माध्यम से नित नए खुलासे करने वाले कारोबारी जीतू सोनी के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसा है। इस मामले में पुलिस होटल माय होम से मानव तस्करी की शिकार हुई महिलाओं और युवतियों से लगातार पूछताछ कर रही है और उनके पतियों को भी गिरफ्तार किया है। इसी सिलसिले में विजयवर्गीय ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि होटल माय होम मामले में पुलिस-प्रशासन ने गरीब आर्केस्ट्रा वाले और वेटरों पर मानव तस्करी के केस दर्ज किए हैं, जबकि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि हनीट्रैप मामले में मुझे जानकारी मिली है कि इसमें बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हैं। अब वे बचने के लिए बड़े धमाके कर रहे हैं, लेकिन इन दमाकों से वे बच नहीं पाएंगे। मैं उन अधिकारियों को चेतावनी देता हूं कि इसमें जो भी शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे। यदि सरकार ने नहीं किया तो हम करेंगे।