Video

Advertisement


जीतू सोनी के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी
indore, Action continues, Jeetu Soni, illegal constructions,Shantikunj bungalow
इंदौर। मानव तस्करी सहित तीन दर्जन मामलों में फरार जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी के अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों नगर-निगम और पुलिस-प्रशासन ने अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी। सोमवार को फिर उसके बंगले पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया। सोमवार सुबह शांति कुंज स्थित बंगले को जमींदोज कर दिया गया। यह बंगला बगीचे की जमीन पर कब्जा कर बनाने की बात सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

रेडिसन होटल के सामने स्कीम-94 से लगी शांति कुंज में सोमवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अवैध तरीके से बनाए गए जी प्लस वन के बंगले को तोड़ने की कार्रवाई की। यह बंगला जीतू सोनी का था। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा भी मौजूद रहे। इनके साथ यहां बड़ी संख्या में पुलिस और निगमकर्मी भी मौजूद रहे। कॉलोनी के रहवासी नगर निगम की इस कार्रवाई से खुश नजर आए।

बताया जाता है कि इस बंगले में जीतू सोनी की मित्र सोनिया ठहरती थीं जो मुंबई में रहती हैं। हर महीने 6 से 7 दिन सोनिया यहां जीतू के साथ रहती थीं। उसकी सुरक्षा में लगने वाले बाउंसर यहां के रहवासियों के साथ दुर्व्यहार करते थे। इस कारण महिलाओं ने तो अपने घर से निकलना तक बंद कर दिया था। शांति कुंज में बगीचे की जमीन पर कब्जा कर जीतू ने मकान बनाकर अपने हिसाब से बगैर नक्शे के 32, शांति कुंज का पता भी दे दिया, जबकि कॉलोनी में इस नंबर का प्लॉट स्वीकृत नहीं है।

जानकारी के मुताबिक कॉलोनी के बगीचे की जमीन पर यह बना था, जिसमें दो हजार वर्गफीट पर बंगला बना था और छह से सात हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा किया गया था। शांतिकुंज कॉलोनी के रहवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह जीतू सोनी ने मंदिर और बगीचे की जमीन पर इसे तान लिया। 

इसके पहले जीतू सोनी के माय होम होटल, बेस्ट वेस्टर्न होटल, ओटू कैफे और बंगले पर भी नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध हिस्सों पर कार्रवाई की थी। माय होम होटल से महिलाओं को भी बरामद किया गया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि माय होम होटल में उनसे डांस करवाया जाता था और ग्राहक जो पैसा उन पर लुटाते थे उसमें से ज्यादातर हिस्सा जीतू सोनी रख लेता था। पुलिस ने फरार जीतू सोनी की तलाश भी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार उसकी लोकेशन मुंबई में मिली है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले से जुड़े वीडियो वायरल करने और अपने दैनिक सांध्य अखबार में रोजाना नए-नए खुलासे करने के बाद पुलिस और प्रशासन ने कारोबारी जीतू सोनी के खिलाफ शिंकजा कसना शुरू किया और अवैध से बनाए गए मकानों, होटलों को तोड़ा गया। 
Kolar News 9 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.