रीवा। भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस एवं पराक्रम दिखाते हुए मात्र 13 दिनों में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष भी विजय दिवस समारोह का आयोजन गरिमा पूर्वक किया जाएगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आगामी 16 दिसम्बर को रीवा के स्वयंवर विवाह घर नरेन्द्र नगर में दोपहर 12 बजे भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
परिषद के मीडिया प्रभारी हवलदार दीपक द्विवेदी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि इस युद्ध में जिले के पांच वीर सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके अलावा अन्य युद्धों एवं आतंकी गतिविधियों में शहीद वीर सपूतों की वीर नारियों व वीर माता पिता को सम्मानित किया जायेगा। परिषद द्वारा बच्चों को दी जाने बाली छात्रवृत्ति का चैक वितरित किये जाएंगे।