शिवपुरी।मप्र के शिवपुरी जिले में नसबंदी शिविर के दौरान अव्यवस्था के बीच महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए जाने के बाद यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।
शिवपुरी जिला अस्पताल में करीब 50 महिलाओं की नसबंदी शिविर लगाकर की गई। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को पलंगों की बजाय वार्ड के फर्श पर गद्दे बिछाकर लिटा दिया गया। जबकि इस समय सर्दी के बीच सर्द हवाएं चल रही हैं लिहाज़ा महिलाओं की हालत बिगड़ सकती थी। लेकिन इस अव्यवस्था के बीच यहां पर महिलाओं के ऑपरेशन किए गए।
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा का कहना है कि अस्पताल में एक साथ इतने पलंगों की व्यवस्था नहीं थी,इसलिए फर्श पर गद्दे बिछा कर लिटा दिया गया।फिर भी इस मामले की जाँच की जाएगी।