भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित हुए सहायक प्रोफेसर लम्बे समय से नियुक्त पत्र का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित विद्वानों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि चयनित सहायक प्रोफेसरों के नियुक्त पत्र जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही उन्हें नियुक्त मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें संशय की कोई गुंजाइश नहीं है, साथ ही जो अतिथि विद्वान पहले से कार्यरत हैं, वे भी यथावत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर-2018 में सहायक प्रोफेसर परीक्षा की परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 2500 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया था लेकिन महिला आरक्षण को लेकर मुद्दा हाईकोर्ट पहुंच गया था। इसीलिए मामला लम्बे समय से अटका हुआ था। गत दिनों आरक्षण से जुड़ी महिला उम्मीदवारों को छोड़कर शेष को नियुक्त देने के लिए आदेश हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी थी। इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर कुछ सहायक प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। जिन उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र नहीं मिले वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार देररात चयनित सहायक प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए।