नियुक्त पत्र नहीं मिलने पर 21 सहायक प्रोफेसर दूसरे दिन भी हड़ताल पर
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा पास करने वाले 21 सहायक प्रोफेसर सोमवार से भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी उनकी हड़ताल जारी रही। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं।
हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक कि सरकार की तरफ से नियुक्ति का आदेश नहीं जारी किया। हम बहुत गरीब हैं और बहुत परेशान हैं। किसी तरह हमने पढ़ाई की और परीक्षा पास की। सरकार को यह समझना चाहिए। हमारे माता-पिता हमारी ओर बड़ी उम्मीद से देखते हैं, हम क्या करें? मंगलवार को भी हड़ताली सहायक प्रोफेसरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।