सिवनी। विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच नेशनल पार्क में आज सुबह राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने जानकारी दी कि पेंच नेशनल पार्क के टूरिया गेट पर अल सुबह जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं पेंच के फील्ड डॉयरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाकर 49 जिलों के 550 मोगली मित्र स्कूली बच्चों व शिक्षको को पार्क सफारी के लिये प्रवेश कराकर राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ किया है।