ग्वालियर। जिले में अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क नहीं आया है, लेकिन पश्चिमी हवा ने तेज ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है। सुबह से हवा की गति 4-11 किलोमीटर प्रति घंटा रही क्योंकि सूरज की किरणों का असर अब हल्का पड़ने लगा है।
ऐसे में शहरवासियों को कंपकंपाहट महसूस हुई। यही नहीं दोपहर के साथ हवा के वेग में इजाफा हुआ और यह सात किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई। इसके चलते धूप खिलने के बाद भी सर्दी महसूस होती रही। वहीं मौसम के जानकारों का कहना है कि जल्द ही सर्दी शहर को पूरी तरह लपेटे में ले लेगी। फिलहाल आसमान पर हल्के बादल छाए है, वहीं मौसम के जानकारों का मानना है कि 28 नवम्बर के बाद मावठ की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो फिर शीतलहर और मावठ की जुगलबंदी ठिठुरन बढ़ा देगी।