भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनता के सामने वचन पत्र रखा था जिसमें कई लुभावने वादे किए थे। कांग्रेस सरकार जनता को दिए वचनों को पूरा करने के लिए गंभीर हैं। सरकार बनने के बाद पिछले एक साल में कमलनाथ सरकार ने अपने कई वचन पूरे भी किए है। जिन्हें अब ऑनलाइन करने की तैयारी है।
मध्य प्रदेश की अब सरकार ने वचनों को पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग का फैसला लिया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पूरे हुए वचनों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अब हर दिन 8 विभागों की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही कहा कि जो वचन बगैर आर्थिक खर्च के पूरे हो सकते हैं। उनके लिए टाइम लाइन प्रस्ताव बनाकर भेंजे और जो नीतिगत फैसले होने हैं, उनके लिए अलग से प्लान तैयार किया जाए। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वचन पत्र के हर एक वादें को पूरा करने के लिए कमलनाथ सरकार प्रतिबद्ध है और सभी वादे पूरे किए जाऐंगे।