भोपाल। संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत कार्यालयों में शपथ कार्यक्रम और शिक्षण संस्थानों, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस के संगठनों में जागरूकता रैली, शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज संविधान दिवस पर मंत्रालय स्थित पार्क में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
संविधान दिवस पर मंगलवार को मंत्रालय के समक्ष सरदार पटेल पार्क में सुबह 10.40 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मंत्रालय सहित विंध्याचल तथा सतपुड़ा भवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।