भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर हैंडल में बदलाव के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आया हुआ है। सिंधिया द्वारा स्टेटस में खुद को कांग्रेस नेता की बजाय समाजसेवी लिखने से कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई है। यहां तक कि अपने नेता को ऐसा करते देख समर्थकों ने भी अपना ट्वीटर स्टेटस बदलना शुरु कर दिया है। इस बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इन सब के बीच सिंधिया ने मामले को लेकर सफाई दी है।
ट्वीटर बदलाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मी के बीच सिंधिया ने एक भारतीय न्यूज सर्विस के जरिए सफाई दी है। सिंधिया का कहना है कि उनके ट्विटर बायो में कांग्रेस पार्टी का कोई उल्लेख नहीं। एक महीने पहले मैंने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया था। लोगों की सलाह पर मैंने अपना बायो छोटा कर लिया था। इस बारे में अफवाहें निराधार हैं। बता दें लंबे समय से खाली मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपने की मांग की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने की अटकलें जोरों पर थी।