Video

Advertisement


भोपाल में शुरू हुआ इस्लामिक सम्मेलन आलमी तब्लीगी इज्तिमा
bhopal, Islamic Conference, Alami Tabligi Ijtima
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल आयोजित होने वाले इस्लामिक सम्मेलन ‘आलमी तब्लीगी इज्तिमा’ का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में 35 देशों के लोग शामिल होंगे। चार दिनों तक पांच वक्त की समाज के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यहां आने वाले धर्मावलम्बियों के रुकने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं।

भोपाल के ईंटखेड़ी में हर साल की तरह इस बार भी शुक्रवार को आलमी तब्लीगी इज्तिमा पारंपरिक तौर-तरीकों के साथ शुरू हुआ। सुबह से यहां लाखों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी पहुंच गए थे, जिनमें भोपाल के अलावा देश के कोने-कोने से आए और विदेशी जमातें भी शामिल हैं। इज्तिमा में पूरी दुनिया से इस्लाम के अनुयायी धर्म की शिक्षा हासिल करने और सिखाने आते हैं। इस दौरान उलेमा की तकरीरें भी होती हैं। इसमें कुरआन में दी गई शिक्षा के मुताबिक जिंदगी गुजारने की सीख दी जाती है। इस साल इज्तिमा का 72वां साल है। इस चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन 25 नवम्बर को सामुहिक दुआ के साथ होगा। इस दिन सबसे ज्यादा धर्मावलंबी यहां आते हैं। बताया गया है कि इस समागम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा 35 देशों को लोग भोपाल पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि भोपाल में इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन इज्तिमा की शुरुआत साल 1944 में सिर्फ 13 लोगों के साथ हुई थी। इस सम्मलेन का इस बार 72 वां साल है और अब इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। इस बार चार दिनों में 13 लाख से अधिक मुस्लिम अनुयाइयों का इसमें शामिल होने का अनुमान है। वहीं, भोपाल प्रशासन ने इज्तिमा के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं। पूरे इज्तिमा स्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे और चार हजार जवान तैनात किये हैं। इज्तिमा में आने वाली जमातों के लिए पार्किंग की भी बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। पूरे आयोजन के दौरान यहां एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई है।
Kolar News 22 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.