हबीबगंज पर भारतीय रेलवे का पहला बायो टॉयलेट तैयार
कोलार का सबसे नजदीकी हबीबगंज रेलवे स्टेशन देश का पहला मॉडल स्टेशन स्टेशन बनने जा रहा है। इसकी घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में बजट भाषण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर निविदा पर मुहर लगाई जा चुकी है। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) के अधिकारियों की माने तो मार्च के आखिर हफ्ते या अप्रैल से इसका काम शुरू हो जाएगा। इसकी निविदा बंसल कंस्ट्रक्शन के नाम खुली है।
तीन साल में बनेगा वर्ल्ड क्लास -काम शुरू होने के करीब तीन साल में हबीबगंज स्टेशन वर्ल्ड क्लास बन जाएगा। पहले फेज में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लगभग इतनी ही राशि दूसरे फेज में भी खर्च होगी। निर्माण कंपनी से स्टेशन के रिडेवलपमेंट के अलावा करीब 100 करोड़ रुपए मांगे जाएंगे। इस राशि से दूसरे फेज में डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। 2009-10 के रेल बजट में इसका अनाउंसमेंट हुआ था। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 2015 के अंत तक काम शुरू होने का ऐलान किया था।
वर्ल्ड क्लास स्टेशन में- मेट्रो और बीआरटीएस लेन से सीधा जुड़ेगा, आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। बाहर जाने के लिए अंडर ग्राउंड सब वे बनेगा, जो सीधे सरकुलेटिंग एरिया में खुलेगा।36 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (पैदल पुल) बनेगा। वेटिंग रूम भी होगा। एफओबी से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगी।अलग से एक अन्य स्टेशन बिल्डिंग बनेगी। इसमें आरक्षण कार्यालय, रिटायरिंग रूम, वेंटिंग रूम, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी।
सभी प्लेटफॉर्म पर शेड बनने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर बेहतर पत्थर लगाए जाएंगे।एयरपोर्ट की तर्ज पर पैसेंजर इन्फॉरमेशन सिस्टम होगा, तो बिना टिकट नहीं खुलेंगे प्रवेश द्वार।मनोरंजन के लिए टेलीविजन व प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए लगेंगी आरामदायक कुर्सिंयां।सामान लाने-ले जाने के लिए उपल्ब्ध होंगी ट्रॉली।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बायो टॉयलेट बनकर तैयार हो गया है। इसके काम का निरीक्षण करने के लिए आज पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक रमेश चंद्रा आए थे। जीएम रमेश चंद्रा ने कहा कि हबीबगंज का बायो टॉयलेट भारतीय रेलवे का पहला ऐसा टॉयलेट है। इसमें वेस्ट को सोख्ता बनाकर नष्ट किया जाएगा। यह टॉयलेट करीब नौ लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इसका जल्द ही लोकापर्ण किया जाएगा।
वर्ल्ड क्लास का टेंडर एक महीने में -जोन के महाप्रबंधक रमेश चंद्रा ने कहा कि हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। एक महीने के भीतर इसके लिए टेंडर जारी हो जाएंगे। गौरतलब है कि हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड बनाए जाने पर यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं हो जाने की बातें कही जा रही हैं। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से लेकर एनाउंसमेंट सिस्टम, कुर्सियां आदि उसी स्तर का कर दिया जाएगा।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |