भोपाल। विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोशुआ पीटर का तबादला जिले से बाहर कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने प्रभारी मंत्री के भतीजे व एक अन्य पर फोन पर धमकाने के आरोप में विजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनके तबादले को इसी मामले से जोडक़र देखा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस पूरे मामले में सरकार का घेराव करते हुए मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदारों पर अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘अधिकारियों को धमकाना, चमकाना और नहीं माने तो फिर ट्रांसफर करवाना। प्रदेश सरकार की यह गाइडलाइन बन गयी है। गलत कामों के लिए @INCMP के मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदार अधिकारियों पर दबाव बना रहें है। मना करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए जाते है’।
एक अन्य ट्वीट कर गोपाल भार्गव ने लिखा ‘कांग्रेस के नेता अपने कोटे के मंत्रियों और विधायकों पर दबाव बना रहे हैं। मंत्री और विधायक, मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस के मंत्री-विधायकों के रिश्तेदार अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में @OfficeOfKNath सरकार सिर्फ दबाव नीति पर काम करती है। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा ‘@OfficeOfKNath सरकार बदला और तबादला नीति पर काम कर रही है। ईमानदार अधिकारी काम नही कर पा रहें है। एसपी, कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ प्रदेश का हर अधिकारी परेशान हैं। उन्हें हमेशा यह डर बना रहता है कि अगर उन्होंने ईमानदारी से काम किया तो उनका ट्रांसफर हो जाएगा’।