ब्यावरा। राजगढ़ शहर को स्वच्छ और सुदंर बनाने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने बुधवार सुबह झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान पांच जनवरी 2020 तक चलेगा।
कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान गैरहाजिर सफाईकर्मियों के वेतन काटने के निर्देश दिए, साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। सुबह 6 बजे नगर भ्रमण के दौरान वार्डों का निरीक्षण किया और गैरहाजिर कर्मियों का वेतन काटने के साथ ही सीएमओ को सफाईकर्मियों के लिए लंबी झाड़ू, मास्क और दास्ताने उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
तीन से चार घंटे वार्डों में किए गए निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सामान अंदर रखने और कचरा को डस्टबीन में डालने को कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन में जिम के संचालन को गलत बताते हुए महिला बाल विकास अमला के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम संदीप अस्थाना सहित नगरपालिका और महिला बाल विकास विभाग का अमला मौजूद रहा।