भोपाल। प्रसिद्ध फिल्म-टीवी अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और पहलवान दारा सिंह का आज यानि मंगलवार को 91वां जन्मदिन है। दारा सिंह ऐसे व्यक्ति रहे जिन्होंने फिल्म, टीवी, खेल, राजनीति हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की। 1947 के दौर से दारा सिंह ने पहले खेल और फिर फिल्मों के जरिए अपना परचम लहराया। दारा सिंह एक पहलवान के रूप में तो विश्व विजेता बने, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से भी बेमिसाल रिकॉर्ड बनाए। 12 जुलाई 2012 को इनका निधन हो गया।
दारा सिंह के जन्मदिन पर मप्र के राजनेताओं ने इस महान शख्सियत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दारा सिंह को याद करते हुए उन्हेें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘अपने पहलवानी के 36 साल के कॅरियर में सभी 500 मुकाबलों में अपराजेय रहने वाले फ्री स्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन,अभिनेता, सांसद स्व. दारा सिंह जी के जन्मदिवस पर नमन ! आपने हर क्षेत्र में न केवल अपरिमित सफलता पाई,बल्कि लोगों के दिलों को भी जीता! आप सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे’।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दारा सिंह के निभाए किरदार और उनकी पहलवानी को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘श्री रामानंद सागर जी द्वारा निर्मित 'रामायण' में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी के अभिनय को जीवंत करने वाले अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल चैम्पियन रहे श्री दारा सिंह जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। जय श्रीराम’।