Video

Advertisement


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदिरा गांधी की जयंती पर लिखा भावुक संदेश
bhopal, Chief Minister, Kamal Nath, emotional message, Indira Gandhi, birth anniversary

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भावुक संदेश लिखा है। सीएम कमलनाथ ने अपने संदेश में इंदिरा गांधी को मां संबोधित करते हुए कहा है कि आपके लिए क्या लिखूं माँ बस तुम्हे नमन करता हूँ..देख कर हाल वतन का, तुम्हे याद करता हूँ। "इंदिरा माँ को नमन" 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदिरा गांधी की जयंती पर उनकी सशक्त नेतृत्व क्षमता को याद करते हुए देश की एकता के लिए उनके दिखाए मार्ग को आवश्यक बताया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन...इंदिरा माँ ने भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए वर्ष 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसे करारी शिकस्त देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म-समर्पण के लिए मजबूर किया। उन्होंने बांग्लादेश को आजादी दिलाकर वहाँ लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक अन्य ट्वीट कर सीएम कमलनाथ ने लिखा ‘आज जब विघटनकारी शक्तियां देश की एकता और अखण्डता को चुनौती दे रही हैं, ऐसे समय में मुझे इंदिरा जी के सशक्त नेतृत्व की याद आती है। सर्वधर्म-समभाव के साथ हमारे देश की एकता अक्षुण्ण रहे, इसके लिए इंदिरा माँ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है’।

 

Kolar News 19 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.