Advertisement
भोपाल, 17 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति में सक्रिय रहने के साथ-साथ खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वे खेत में ट्रैक्टर चलाकर से गेहूं की बोवनी करते नजर आये थे। अब उन्होंने किसानों को एक उपयोगी सलाह दी है। शिवराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है कि गोबर को व्यर्थ न जाने दें, इसकी खाद बनाकर खेती में उपयोग करें।
शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की रात अपने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने किसानों को खेतों में जैविक खाद के उपयोग का महत्व समझते हुए उनसे अपील की है। उन्होंने कहा है कि "हम अपनी गायों के गोबर से 'स्फूर्ति' के नाम से खाद तैयार करते हैं। यह खाद जमीन के लिए अमृत है! मैं सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूँ कि अपने घर के गोबर को व्यर्थ न जाने दें, इसकी खाद बनाकर खेती में उपयोग करें, धरती माता के स्वास्थ्य को बेहतर करें व उत्तम फसलों का उत्पादन करें।"
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए काफी प्रयास किये और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वे स्वयं अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग करते हैं और किसानों को भी जैविक खेती की ओर बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वे अपने यहां स्फूर्ती नाम से गाय के गोबर से खाद बना रहे हैं और अब उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि गाय के गोबर की खाद का खेतों में उपयोग करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |